Thursday, 23 January 2014
Wednesday, 4 December 2013
POWER OF SHREE CHAKRA & YANTRA
भारतीय तंत्र साधना विज्ञान, जिन तीन प्रमुख
स्तंभों पर स्थापित हैं, उसमें ‘यंत्र साधना’ का विशिष्ट महत्त्व है। जिस
प्रकार से देवी-देवताओं की प्रतीकोपासना की जाती है और उसमें सन्निहित
दिव्यताओं, प्रेरणाओं की अवधारणा की जाती है, उसी प्रकार ‘यंत्र’
भी किसी देवी या देवता के प्रतीक होते हैं। साधारणतः यन्त्र एक ज्यामितीय
आकृति होती है जो अपने आप मे सबंधित देवशक्ति का निवास स्थान, उसके उपशक्ति
और सहयोगी शक्तियों को समाहित किये होती है| यह बिन्दु, रेखाओं, वक्र
रेखाओं, त्रिभुजों, वर्गों, वृत्तों और पद्मदलों को मिलाकर, अलग-अलग प्रकार
से बनाये जाते हैं। इनपर अंकित रेखाओं, त्रिभुजों, वर्गों, वृत्तों और
यहाँ तक कि कोण, अंश का विशिष्ट अर्थ होता है और यंत्रों में किसी कार्य की
सफलता का गंभीर लक्ष्य भी निहित होते हैं।
यन्त्र शब्द " यम" धातु से बना है तथा समस्त प्रकार के भयों से त्राण कराने के कारण से ही यह यंत्र ,यह नाम दिया जाता हैं |
हमारे ऋषिवरों के अनुसार यंत्र अलौकिक एवं चमत्कारिक दिव्य शक्तियों के निवास-स्थान हैं। यन्त्र प्रायः स्वर्ण, चाँदी, ताँबा , स्फटिक एवं पारे जैसी उत्तम धातुओं पर बनाये जाते हैं। भोजपत्र पर भी उनका निर्माण किया जाता है। ये सभी पदार्थ एवं धातुएं विशिष्ट तरंगे उत्पन्न करने की सर्वाधिक क्षमता रखते हैं। उच्चस्तरीय साधनाओं में प्राय: इन्हीं से बने यंत्र प्रयुक्त होते हैं। यंत्र साधना से साधक यंत्र का ध्यान करते हुए स्वयं को ब्रहमांड जगत से जोड़ पाता है और ऐसी अवस्था में आता है कि ज्ञाता, ज्ञान एवं ज्ञेय एक रूप ही लगने लगते हैं।
सामान्य तौर पर, यंत्रों को यद्यपि मंत्रों से अलग माना जाता है लेकिन वास्तविकता यह है कि यंत्र यदि "शिवरूप हैं" तो मंत्र उनकी अंतर्निहित "शक्ति" है , जो इन्हें संचालित करती है और जीवन के सभी साध्यों की प्राप्ति का साधन बनती है।
*** यंत्रों के प्रकार
यन्त्र मुख्यतः दो प्रकार होते है--* भू पृष्ठ -जिसका नीचेवाला भाग या पीठ समतल भूमि पर हो। यह चपटा एवं द्वि आयाम , द्वि परिणाम होता है |* मेरु पृष्ठ -जिसकी पीठ या नीचेवाला भाग समतल भूमि पर नहीं, बल्कि अंडाकार उभरे हुए तल पर हो। यह पिरेमिड के आकार का होता है |
यद्यपि “गौरी यामल तंत्र” के अनुसार यन्त्र के वर्गीकरण में कुर्म पृष्ठ एवं पदम पृष्ठ, दो अन्य प्रकार के भी यन्त्र होतें हैं |
*** यंत्रों का आकृतियों से सम्बन्ध
यन्त्र पर खिंची गयी ज्यामिति आकृतियों का भी निश्चित अर्थ होता है वर्ग आकृति - वर्ग पृथ्वी का द्योतक हैं , * बिन्दु - बिन्दु विश्व का बीज है, * त्रिकोण - त्रिकोण प्रजननशील योनी का प्रतीक है। * वृत्त - वृत्त वायु तत्व का प्रतीक होता हैं ,* चतुष्कोण- चतुष्कोण आकाश की समग्रता का प्रतीक है। * उर्ध्वमुखी त्रिकोण- शिव तत्व का प्रतीक हैं, * अधोमुखी त्रिकोण- जल तत्व का प्रतीक होता है क्योंकि यह हमेशा नीचे कि ओर ही गति करता हैं |
*** यंत्रों के कार्यों के अनुसार वर्गीकरण
यंत्र ऊर्जा विज्ञान का एक शक्तिशाली माध्यम है | यंत्र तभी अपना कार्य करते हैं , जब इनको निर्माण करने वाला साधक श्रद्धा , विश्वास , मनोयोग एवं पवित्रता के साथ तथा नियमों की जानकारी प्राप्त करके करता है।
* शांतिकर्म यंत्र: यह वह यंत्र होते हैं जिनका उद्देश्य कल्याणकारी और शक्तिप्रद कार्यों के लिए किया जाता है। इससे किसी का अहित नहीं किया जा सकता है। इनका मूल प्रयोग रोग निवारण, ग्रह-पीड़ा से मुक्ति, दुःख, गरीबी के नाश हेतु, रोजगार आदि प्राप्त करने में किया जाता है ।
* स्तंभन यंत्र: आग, हवा, पानी, वाहन, व्यक्ति, पशुओं आदि से होने वाली हानि को रोकने के लिए इस प्रकार के यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग करने से उपरोक्त कारणों से आई हुई विपदाओं का स्तंभन किया जाता है अर्थात उन पर रोक लगाई जाती है।
* सम्मोहन यंत्र: ये यंत्र वह होते हैं जिनसे किसी वस्तु या मनुष्य को सम्मोहित किया जाता है।
* उच्चाटन यंत्र: ये यंत्र वह होते हैं जिनसे प्राणी में मानसिक अस्थिरता, भय, भ्रम, शंका और कार्य से विरत रहने का कार्य लिया जाता है। इन यंत्रों का प्रयोग वर्जित माना जाता है।
* वशीकरण हेतु यंत्र: इन यंत्रों के द्वारा प्राणियों, प्रकृति में उपस्थित तत्वों का वशीकरण किया जाता है। इनके प्रयोग से संबंधित व्यक्ति धारण करने वाले के निर्देशों, आदेशों का पालन करते हुए उसके अनुसार आचरण करने लगता है।
* आकर्षण हेतु यंत्र:- आकर्षण यंत्र के प्रयोग से दूरस्थ प्राणी को आकर्षित कर अपने पास बुलाया जाता है।
* विद्वेषण यंत्र: इन यंत्रों के माध्यम से प्राणियों में फूट पैदा करना, अलगाव कराना, शत्रुता आदि कराना होता है। इससे प्राणी की एकता, सुख, शक्ति, भक्ति को नष्ट करना होता है।
* मारणकर्म हेतु यंत्र: इन यंत्रों के द्वारा अभीष्ट प्राणी, पशु-पक्षी आदि की मृत्यु का कार्य लिया जाता है। यह सबसे घृणित यंत्र है।
* पौष्टिक कर्म हेतु यंत्र: किसी का भी अहित किये बिना साधक अपने सिद्ध यंत्रों से अन्य व्यक्तियों के लिए धन-धान्य, सुख सौभाग्य, यश, कीर्ति और मान-सम्मान की वृद्धि हेतु प्रयोग करता है, उन्हें पौष्टिक कर्म यंत्र कहते हैं।
*** यंत्र के कार्य करने के पीछे सिद्धांत एवं यंत्रों का महत्व
यंत्र देवी-देवताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनमें चमत्कारिक दिव्य शक्तियों का निवास होता है। जिस प्रकार मानव शरीर विशालकाय ब्रह्मांड का सूक्ष्म रूप है। उसी प्रकार विशालकाय ब्रह्मांड को सूक्ष्म रूप में अभिव्यक्त करने के लिये ये यंत्र बनाये जाते हैं। इन तीन सिद्धांतों के आधार पर संयुक्त रूप से कार्य करने पर यंत्रों की शक्ति तभी जागृत होती है जब यंत्रों की निष्ठापूर्वक और विधि-विधान से पूजा एवं प्राण प्रतिष्ठा की जाये | बिना प्राण-प्रतिष्ठा के यंत्र को पूजा स्थल पर भी नहीं रखा जाता है क्योंकि ऐसा करने से सकारात्मक प्रभाव के स्थान पर नकारात्मक प्रभाव होने लगते हैं। मनुष्य के शरीर में सात चक्र हैं, और ब्रम्हाण्ड के विभिन्न भागों में यंत्र अवस्थित हैं। शरीर के चक्रों और ब्रम्हाण्ड के यंत्रों के मध्य गहरा संबन्ध स्थापित होना ही तंत्र साधना है- जो चक्रों और यंत्रों पर ध्यान केन्द्रित करके ही प्राप्त किया जा सकता है।
इन यंत्रों को उनके स्थान अनुरूप पूजा स्थान, कार्यालय, दुकान, शिक्षास्थल इत्यादि में रखा जा सकता है | यंत्र रोज़ाना सुबह देखना शुभ होता है, और प्रतिदिन सुबह यंत्र के समक्ष पहले धूप या घी का दीपक जलाना चाहिए। यंत्र को रखने एवं उसकी पूजा करने से अध्यात्मिक शान्ति में वृद्धि होती है और साधना करने वालों को सुख-ऐश्वर्य , सफलता और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
यन्त्र शब्द " यम" धातु से बना है तथा समस्त प्रकार के भयों से त्राण कराने के कारण से ही यह यंत्र ,यह नाम दिया जाता हैं |
हमारे ऋषिवरों के अनुसार यंत्र अलौकिक एवं चमत्कारिक दिव्य शक्तियों के निवास-स्थान हैं। यन्त्र प्रायः स्वर्ण, चाँदी, ताँबा , स्फटिक एवं पारे जैसी उत्तम धातुओं पर बनाये जाते हैं। भोजपत्र पर भी उनका निर्माण किया जाता है। ये सभी पदार्थ एवं धातुएं विशिष्ट तरंगे उत्पन्न करने की सर्वाधिक क्षमता रखते हैं। उच्चस्तरीय साधनाओं में प्राय: इन्हीं से बने यंत्र प्रयुक्त होते हैं। यंत्र साधना से साधक यंत्र का ध्यान करते हुए स्वयं को ब्रहमांड जगत से जोड़ पाता है और ऐसी अवस्था में आता है कि ज्ञाता, ज्ञान एवं ज्ञेय एक रूप ही लगने लगते हैं।
सामान्य तौर पर, यंत्रों को यद्यपि मंत्रों से अलग माना जाता है लेकिन वास्तविकता यह है कि यंत्र यदि "शिवरूप हैं" तो मंत्र उनकी अंतर्निहित "शक्ति" है , जो इन्हें संचालित करती है और जीवन के सभी साध्यों की प्राप्ति का साधन बनती है।
*** यंत्रों के प्रकार
यन्त्र मुख्यतः दो प्रकार होते है--* भू पृष्ठ -जिसका नीचेवाला भाग या पीठ समतल भूमि पर हो। यह चपटा एवं द्वि आयाम , द्वि परिणाम होता है |* मेरु पृष्ठ -जिसकी पीठ या नीचेवाला भाग समतल भूमि पर नहीं, बल्कि अंडाकार उभरे हुए तल पर हो। यह पिरेमिड के आकार का होता है |
यद्यपि “गौरी यामल तंत्र” के अनुसार यन्त्र के वर्गीकरण में कुर्म पृष्ठ एवं पदम पृष्ठ, दो अन्य प्रकार के भी यन्त्र होतें हैं |
*** यंत्रों का आकृतियों से सम्बन्ध
यन्त्र पर खिंची गयी ज्यामिति आकृतियों का भी निश्चित अर्थ होता है वर्ग आकृति - वर्ग पृथ्वी का द्योतक हैं , * बिन्दु - बिन्दु विश्व का बीज है, * त्रिकोण - त्रिकोण प्रजननशील योनी का प्रतीक है। * वृत्त - वृत्त वायु तत्व का प्रतीक होता हैं ,* चतुष्कोण- चतुष्कोण आकाश की समग्रता का प्रतीक है। * उर्ध्वमुखी त्रिकोण- शिव तत्व का प्रतीक हैं, * अधोमुखी त्रिकोण- जल तत्व का प्रतीक होता है क्योंकि यह हमेशा नीचे कि ओर ही गति करता हैं |
*** यंत्रों के कार्यों के अनुसार वर्गीकरण
यंत्र ऊर्जा विज्ञान का एक शक्तिशाली माध्यम है | यंत्र तभी अपना कार्य करते हैं , जब इनको निर्माण करने वाला साधक श्रद्धा , विश्वास , मनोयोग एवं पवित्रता के साथ तथा नियमों की जानकारी प्राप्त करके करता है।
* शांतिकर्म यंत्र: यह वह यंत्र होते हैं जिनका उद्देश्य कल्याणकारी और शक्तिप्रद कार्यों के लिए किया जाता है। इससे किसी का अहित नहीं किया जा सकता है। इनका मूल प्रयोग रोग निवारण, ग्रह-पीड़ा से मुक्ति, दुःख, गरीबी के नाश हेतु, रोजगार आदि प्राप्त करने में किया जाता है ।
* स्तंभन यंत्र: आग, हवा, पानी, वाहन, व्यक्ति, पशुओं आदि से होने वाली हानि को रोकने के लिए इस प्रकार के यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग करने से उपरोक्त कारणों से आई हुई विपदाओं का स्तंभन किया जाता है अर्थात उन पर रोक लगाई जाती है।
* सम्मोहन यंत्र: ये यंत्र वह होते हैं जिनसे किसी वस्तु या मनुष्य को सम्मोहित किया जाता है।
* उच्चाटन यंत्र: ये यंत्र वह होते हैं जिनसे प्राणी में मानसिक अस्थिरता, भय, भ्रम, शंका और कार्य से विरत रहने का कार्य लिया जाता है। इन यंत्रों का प्रयोग वर्जित माना जाता है।
* वशीकरण हेतु यंत्र: इन यंत्रों के द्वारा प्राणियों, प्रकृति में उपस्थित तत्वों का वशीकरण किया जाता है। इनके प्रयोग से संबंधित व्यक्ति धारण करने वाले के निर्देशों, आदेशों का पालन करते हुए उसके अनुसार आचरण करने लगता है।
* आकर्षण हेतु यंत्र:- आकर्षण यंत्र के प्रयोग से दूरस्थ प्राणी को आकर्षित कर अपने पास बुलाया जाता है।
* विद्वेषण यंत्र: इन यंत्रों के माध्यम से प्राणियों में फूट पैदा करना, अलगाव कराना, शत्रुता आदि कराना होता है। इससे प्राणी की एकता, सुख, शक्ति, भक्ति को नष्ट करना होता है।
* मारणकर्म हेतु यंत्र: इन यंत्रों के द्वारा अभीष्ट प्राणी, पशु-पक्षी आदि की मृत्यु का कार्य लिया जाता है। यह सबसे घृणित यंत्र है।
* पौष्टिक कर्म हेतु यंत्र: किसी का भी अहित किये बिना साधक अपने सिद्ध यंत्रों से अन्य व्यक्तियों के लिए धन-धान्य, सुख सौभाग्य, यश, कीर्ति और मान-सम्मान की वृद्धि हेतु प्रयोग करता है, उन्हें पौष्टिक कर्म यंत्र कहते हैं।
*** यंत्र के कार्य करने के पीछे सिद्धांत एवं यंत्रों का महत्व
यंत्र देवी-देवताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनमें चमत्कारिक दिव्य शक्तियों का निवास होता है। जिस प्रकार मानव शरीर विशालकाय ब्रह्मांड का सूक्ष्म रूप है। उसी प्रकार विशालकाय ब्रह्मांड को सूक्ष्म रूप में अभिव्यक्त करने के लिये ये यंत्र बनाये जाते हैं। इन तीन सिद्धांतों के आधार पर संयुक्त रूप से कार्य करने पर यंत्रों की शक्ति तभी जागृत होती है जब यंत्रों की निष्ठापूर्वक और विधि-विधान से पूजा एवं प्राण प्रतिष्ठा की जाये | बिना प्राण-प्रतिष्ठा के यंत्र को पूजा स्थल पर भी नहीं रखा जाता है क्योंकि ऐसा करने से सकारात्मक प्रभाव के स्थान पर नकारात्मक प्रभाव होने लगते हैं। मनुष्य के शरीर में सात चक्र हैं, और ब्रम्हाण्ड के विभिन्न भागों में यंत्र अवस्थित हैं। शरीर के चक्रों और ब्रम्हाण्ड के यंत्रों के मध्य गहरा संबन्ध स्थापित होना ही तंत्र साधना है- जो चक्रों और यंत्रों पर ध्यान केन्द्रित करके ही प्राप्त किया जा सकता है।
इन यंत्रों को उनके स्थान अनुरूप पूजा स्थान, कार्यालय, दुकान, शिक्षास्थल इत्यादि में रखा जा सकता है | यंत्र रोज़ाना सुबह देखना शुभ होता है, और प्रतिदिन सुबह यंत्र के समक्ष पहले धूप या घी का दीपक जलाना चाहिए। यंत्र को रखने एवं उसकी पूजा करने से अध्यात्मिक शान्ति में वृद्धि होती है और साधना करने वालों को सुख-ऐश्वर्य , सफलता और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
TO GET THESE POSTER FOR SADHANA & TRATAK VISIT www.virendermehta.com
Monday, 25 November 2013
STRUCTURE OF HUMAN BRAIN
Human
brain
Our brain
is divided into two parts, left brain and right brain. These two
parts of brain are sub-divided by a wall of fibers called as corpus
callosum. There are innumerable brain cells called neurons in our
brain. We have a very complex nexus of neuron networks.
Diagram
of brain cells (Neurons)
A Neuron
has a center called nucleus and branches called dendrites. In other
words, we can say that our brain has a huge network of connected
neurons. The total connections among neurons are more than the total
number of atoms in the whole universe. The human brain has around 10
billion to 100 billion neurons.
About
left and right brain
Left
brain
- It uses logic.
- It controls words and languages.
- It has propensity towards knowledge.
- It is reality based.
- This brain acts as a manager, thinker and accountant.
Right brain
- It is motivated by feelings.
- It controls symbols and images.
- It has propensity towards belief.
- It is based upon fantasy and imagination.
- It deals with images, colors, music and dreams.
These two brains set communication through the wall of corpus
callosum. The left brain controls the right part of the body and
right brain controls the left part of the body.
Our modern education system deals with the left brain only and this
reduces the performance and power of our right brain. So, there
should be good co-ordination between these parts.
Brain waves and Brain states
When we drop a small stone in the water, we see a number of waves
emerging on the surface of water. Similarly, our heart and brain have
wave patterns. The wave patterns of heart is measured by ECG
(Electro Cardio graph) and the brain waves are measured by EEG
(Electro encephalograph).
Four Types of Brain waves
- Alpha waves :-
These waves indicate the state of relaxation and alertness. This
state is considered ideal for inspiring oneself, learning facts fast.
Its frequency ranges from 8 Hz to 14 Hz.
- Beta waves :-
It indicates that our conscious mind is in the state of control. It
also shows that you are alert, awake, talking, doing work and solving
problems. Its frequency ranges from 14 Hz to 30 Hz.
- Theta waves :-
Theta waves have a frequency of 4 Hz to 8 Hz and deals with the
deep relaxation of the mind.
- Delta waves :-
Delta waves are associated with deep sleep. Their frequency ranges
from 0.5 Hz to 4 Hz. Delta waves are known for triggering the
release of growth hormone, which provides healing.
For more details read this memory power course visit www.virendermehta.com
Saturday, 16 November 2013
DOWNLOAD SAMPLE OF MEMORY GENIUS BOOK BY VIRENDER MEHTA
DOWNLOAD SAMPLE OF MEMORY GENIUS BOOK BY VIRENDER MEHTA
https://sites.google.com/site/ mehtavirender/ Sample%20of%20MEMORY%20GENIUS%2 0BOOK.pdf?attredirects=0&d=1
For more details visit www.virendermehta.com
Monday, 11 November 2013
POWER OF OM

"ॐ" मंत्र की महिमा
अक्षरों में सबसे बड़ा अक्षर "ओउम" (ॐ) कहा गया है। अक्षर का अर्थ है - जिसका कभी क्षरण अथवा विनाश न हो । माना जाता है कि सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड से सदा 'ॐ 'की ध्वनी निसृत होती रहती है। सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड एक 'शून्य' की तरह हैं जिसमें बहुत सारी शक्तियाँ विद्यमान हैं । ये शक्तियाँ किसी न किसी रुप में हमारे शरीर को तथा हमारे मन को प्रभावित करती हैं । शास्त्रों से विदित है " यत ब्रह्माण्डे तत पिण्डे " अर्थात जो कुछ भी ब्रह्माण्ड में है, वह हमारे शरीर में स्थित है । 'ॐ' शब्द का उच्चारण करने से एक नई उर्जा तथा नई स्फुर्ति प्राप्त होती है । 'ॐ' अपने आपमें बहुत बड़ी शक्ति हैं । दुसरी शक्ति पहले से ब्रह्माण्ड में उपस्थित हैं' तथा एक शक्ति आपके अंदर विद्यमान हैं, जब ये तीनों शक्तियाँ आपस में टकराती हैं, तो मनुष्य के अंदर सुप्त शक्तियों को जागृत करने हेतु नई उर्जा प्राप्त होती है ।
वैदिक वाङमय के सदृश धर्मशास्त्र, पुराण तथा आगम साहित्य में भी ओंकार की महिमा सर्वत्र पाई जाती है। इसी प्रकार बौद्ध तथा जैन संप्रदाय में भी सर्वत्र ओंकार के प्रति श्रद्धा की अभिव्यक्ति देखी जाती है । सृष्टि के आदि में सर्वप्रथम ओंकाररूपी प्रणव का ही स्फुरण होता है। तदनंतर सात करोड़ मंत्रों का आविर्भाव होता है। सनातन धर्म के समस्त श्लोक और मंत्र इसी ओम " से आरम्भ होते हैं । मंत्र के रूप में मात्र "ॐ" भी पर्याप्त है।
ॐ शब्द तीन ध्वनियों से बना हुआ है- अ, उ, म । इन तीनों ध्वनियों का अर्थ उपनिषद में भी आता है। ओम - ब्रह्मा की सृजनात्मक, विष्णु की रचनात्मक, महेश कि ध्वंसात्मक शक्ति और भू: लोक, भूव: लोक और स्वर्ग लोग का प्रतीक है। सृष्टि संचालन के तीन तत्व - ताप , ध्वनि और प्रकाश का प्राकट्य भी ॐ से माना गया है । ॐ के अक्षर -अ - मनुष्य की जागृत स्थिति, उ - स्वप्न स्थिति और म्- सुप्त स्थिति के प्रतीक है । ओम जीवन का महामंत्र माना जाता है ।
तंत्र शास्त्र के अनुसार, मनुष्य या योगी की ऊर्ध्व गति यात्रा में विभिन्न कारणों का परित्याग करने से धीरे - धीरे, उसकी पूर्णतत्व में स्थिति हो जाती है। "अ" ब्रह्मा का वाचक है और इसके उच्चारण द्वारा हृदय में उसका त्याग होता है। "उ" विष्णु का वाचक हैं, इसके उच्चारण द्वारा उसका त्याग कंठ में होता है तथा "म" रुद्र का वाचक है ओर उसका त्याग तालुमध्य में होता है। इसी प्रणाली से ब्रह्मग्रंथि, विष्णुग्रंथि तथा रुद्रग्रंथि का छेदन हो जाता है। तदनंतर ॐ में प्रयुक्त चन्द्र बिंदु है, जो स्वयं ईश्वर रूप है । उच्चारण द्वारा उत्त्पन्न नाद- सदाशिवरूपी है, उसका त्याग ललाट से मूर्धा तक के स्थान में होता है। इसके आगे शक्ति का व्यापिनी तथा समना भूमियों में सूक्ष्म अनुभव होने लगता है। इस भूमि के वाच्य शिव हैं, जो सदाशिव से ऊपर तथा परमशिव से नीचे रहते हैं। मूर्धा के ऊपर स्पर्शनुभूति के अनंतर शक्ति का भी त्याग हो जाता है एवं उसके ऊपर व्यापिनी का भी त्याग हो जाता है। उस समय केवल मनन मात्र रूप का अनुभव होता है तथा त्याग हो ता है। इसके उपरांत कुछ समय तक मन के अतीत विशुद्ध आत्मस्वरूप की झलक दीख पड़ती है। इसके अनंतर ही परमानुग्रहप्राप्त योगी का उन्मना शक्ति में प्रवेश होता है। इसी को परमपद या परमशिव की प्राप्ति समझना चाहिए और इसी को एक प्रकार से उन्मना का त्याग भी माना जा सकता है। इस प्रकार ब्रह्मा से शिवपर्यन्त छह कारणों का परित्याग हो जाने पर अखंड परिपूर्ण सत्ता में स्थिति हो जाती है।
उच्चारण की विधि
प्रातः उठकर पवित्र होकर, श्वास को सामान्य रखते हुए, आराम की स्थिति में बैठकर, तर्जनी उंगली और अंगूठा मिलाकर ज्ञान मुद्रा बना लें । इसके बाद पेट से " अ " हृदय से " उ " नाक से " म " नाद और बिंदु की ध्वनि सहित - ओंकार ध्वनि का उच्चारण करें। यह उच्चारण उच्च स्वर में या मंद स्वर में, परन्तु ,बहुत लम्बा होना चाहिए । ॐ का उच्चारण पद्मासन, अर्धपद्मासन, सुखासन, वज्रासन में भी बैठकर कर सकते हैं। इसका उच्चारण 5, 7, 10, 21 बार या जप माला से भी कर सकते हैं।
" ॐ " की महत्ता एवं उच्चारण से लाभ
इस मंत्र के जाप से सभी मनोरथों की सिद्धि होती है एवं यह भोग और मोक्ष दोनों को प्रदान करने वाला वाला है । इस मंत्र के उच्चारण से जीभ, होंठ, तालू, दाँत, कंठ और फेफड़ों से निकलने वाली वायु तथा स्पंदन के सम्मिलित प्रभाव से निकलने वाली ध्वनि, शरीर के सभी चक्रों और हारमोन स्राव करने वाली ग्रंथियों से टकराती है जिससे समस्त प्रकार कि व्याधियों और रोगाणुओं का शमन होता है । इस मंत्र का जाप करने वाले के पास बाधाएं भी नहीं आती तथा व्यक्ति में आत्मविश्वास की वृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है । इसके उच्चारण से शरीर और मन को एकाग्र करने में मदद मिलती है , मानसिक बीमारियाँ दूर होती हैं, दिल की धड़कन और रक्तसंचार व्यवस्थित होता है । इसका उच्चारण करने वाला और इसे सुनने वाला दोनों ही लाभांवित होते हैं।
Friday, 8 November 2013
MEMORY IMPROVEMENT BY SELF HYPNOSIS
Research has revealed that there are powerful suggestive elements to memory recall. The importance of suggestion in memory is exemplified in hypnosis when the suggestion -- you will NOT remember is implanted and that is indeed what happens.
The subconscious mind believes this suggestion under hypnosis and does not allow the conscious mind to remember out of hypnosis.
You have the choice of positively or negatively 'programming' yourself into
learning or not learning your material. One hypnotized group was given positive suggestions that they would remember a given set of information, and a control group was not hypnotized and not told anything about positively or negatively learning a given set of information. Afterwards, the hypnotized group scored higher than the learning level exhibited by the control group.
In another experiment, positive suggestions to learn better were given to one group prior to using 'sleep-learning' cassettes (but unknown to them, their speakers were unplugged and no actual sleep-learning input was available). A control group was given no suggestions at all prior to the same unplugged, sleep-learning input.
The mere suggestion that the one group would learn better again significantly improved recall. In another example, there were 2 groups where one was exposed to an optimistic, positive teacher who expected good results, and the other group was exposed to a teacher with a negative attitude.
Naturally, the group exposed to a positively expectant teacher improved their learning recall more than the negatively programmed
group. As an exercise before learning a given set of material, eliminate negative state- ments from your conversation like, "I hate (this subject or that)," or "I always forget (such and such)," or "I never can remember (those things)."
group. As an exercise before learning a given set of material, eliminate negative state- ments from your conversation like, "I hate (this subject or that)," or "I always forget (such and such)," or "I never can remember (those things)."
You certainly can not expect to learn something better, if you tell yourself you can't learn it. Replace this negativity with positive programming by affirming to yourself at least 3 times, statements like, "I am learning (this material) better today," or "My memory is improving in (this area or that)," or "I always remember (these things)." By doing this one thing alone, your recall will be improved by a significant percent and the positive belief system in yourself will be more firmly established.
Thursday, 7 November 2013
YOGIC PRAN KRIYA
Yogic
pran kriya is such a wonderful breathing technique that focuses on physical,
mental, emotional and social integrity of ones personality. Memory bears a
close relation with this yogic pran kriya. Today in this highly competitive
world, where we are constantly living under one or other stress. We badly
require to distress our stress, to release all the tensions, conflicts. And
this is the best and powerful method according to Mr. Virender Mehta, to bring
our inner world and outer expression of life together in one whole.
Stress
has stressed almost every individual living on this planet. As nature has its
own patterns of existence, it constitutes a vicious circle of timings, seasons,
in the same manner; our body has vicious biological patterns. If there is
harmony among these intricate patterns, then we will be happy from inside. But
if stress creates imbalance in these designs, then we become unhappy and
discontentment takes us in its clutches.
Now,
what does Yogic pran kriya stands for? It is a purifying practice of breathing
that energizes each of our cell, ensures free flow of oxygen to every part of
our body. We become charged with love, enthusiasm for life and begin to feel a
fresh vibration in our life. Our every moment gets filled with a sense of joy
and happiness. thus, we start perceiving our relation in a positive manner.
Yogic pran kriya is a rhythmic breathing pattern
This
unique, continuously flowing breathing process creates a sync hronization between the body,
emotions and thus, our physical and mental fraternity starts dancing in joy
with Nature itself. we become one with Nature. Our mental and behavioral
patterns undergo a significant change and this we do by changing our breathing
pattern. we get an outlet to remove our negative emotions such as anger, hatred,
jealousy, tension etc. today, the medical fraternity are greatly surprised by
the benefits of Yogic pran kriya. They have concluded that regular practice of Yogic pran kriya invokes positive
emotions,replacing negatve ones and curing ailments and cholesterol etc.all
your negative psychic karmas get burnt with this process.
this
yogic breathing program finds its roots in the preaching of our ancient sages
and virender Mehta has transformed there preachings into modern day techniques.
He believes that breathing in a particular fashion can induce a corresponding
emotion. So, we can produce a desired emotion by using specific breathing
technique. Here, we learn how to use the breath to change the way we feel and
eliminating all the negative emotions and qualities and thus, attaining the
stage of supreme bliss.
And
it is a fact known by all that emotional well being is directly proportional to
more productive and successful life. Success comes running towards you to
embrace you.people from all walks of life get benefitted from this process. It
cleanses your body and circulates a new life in you.
Results
Regular
practice of Yogic pran kriya gives miraculous results. It not only transforms
you at physical level or outer level but your mental level also gets relaxed
and when your stress is reduced then your creativity gets enhanced. You enjoy
better sleep and your brain starts functioning in a better way.
As
explained before, your personal and work relationship become cordial and it
increases your awareness, patience and cultivates confidence and self esteem.
And the utmost thing is your spiritual growth for which we have come on this
earth. You can enhance your meditation practices and experience a deep inner
peace of mind.
For more visit www.virendermehta.com
Wednesday, 6 November 2013
HOW TO IMPROVE YOUR MEMORY POWER?
“It is highly unfortunate on the part of human race that they are
unable to recognize their hidden potential. They are using only one
out of lakh part of their capabilities and even by using this very
part, they are today counted in the list of highly sage people,”
says Swami Vivekananda.
About Brain and Mind
God has gifted us the invaluable equipment called brain, but we are
ignorant to use the potential of the brain effectively. Our brain, a
fist full 1.4 kg lump of wrinkled tissue with no moving parts, no
joints or valves, not only serves as the motherboard for all other
body systems but, is also the place for our mind, thoughts, senses.
It is also a place for all our emotions, joys, and thought processes.
Through the master gland pituitary, the brain controls the harmonal
activity of the whole body. It is indeed a super computer, best that
a man can ever think of. As it is our most valuable possession, it
needs to be taken care. Most of us use only 2% of the capacity of the
brain; the more we use it, the more it grows; by using more synaptic
connections conducive to the growth of boutons / dendrites. There is
an old saying "use it or lose it."
Levels
of Mind
There are
the four levels of Mind: Conscious level, Subconscious level, Super
Conscious level and Unconscious level.
About
Mind States
Our Mind has three states: wakening state, dreamless sleep state and
dreaming state. Our Conscious mind is active only in the wakening
state and in rest of the states, others three levels are active.
About
Sub-conscious Mind
- It is the powerful mind that has been storing all kind of information since the day we were born. Even we have stored past births karmas (Psychic impressions) in this mind only. It stores the information that we are not consciously aware of. It works under self hypnosis.
- This Mind stores all the information in terms of mental pictures.
- It is very vast repository of images.
- It has photographic memory. It can easily recall the mental images.
- It deals with our imagination power. So, the most seminal point is to nurture it.
- It can be nurtured through self hypnosis process by giving it auto instructions.
- It is the super computer of our brain.
- It works according to intra cellular programming.
The
Three important processes of Memory.
- Encoding –It is the process of translating info into neural codes (Brain language) that will be retained in memory.
- Storage –It is the process of retaining neural coded information over time.
- Retrieval –It is the process of recovering information from memory storage.
Encoding
method of Memory
This is the
most important method of the memory which is used to encode the
abstract data. First, we shall understand the word encoding. This is
the process of converting abstract data (texts, alphabets, characters
and digits) into specific language called brain language. Our brain
understands photographic language. We will convert abstract words
into the words called as Substitution words or link words or key
words also. It means we will memorize abstract words with the help of
link words. Now, we will understand this process with the help of
some examples.
Say for
example, we want to encode the names of countries and its capital.
Albania
is the country and the capital is Tirane.
Now, Albania
is an abstract word. We can convert this word Albania into a tangible
word Album. We will convert the word Tirane into the word Rain. Now
in this process, the word Album has same pronunciation as the word
Albania. Similarly, the word Rain has same sound as the word Tirane.
Similarly,
we can make the link word for any abstract word. We just have need to
practise this process.
BASIC
LAWS OF THE MEMORY
- Law of Visualization
- Law of Association
Law of
Visualization:-
Our thought
process is completely based upon images/pictures. Even we can’t
utter a single word without looking at some picture on our mental
screen. Therefore, whatever we need to memorize should be converted
into mind images called as the brain language.
Law of
Association:-
Association
means Linking or Connection. This is the association between two
information. One information is already there in our Brain. Second
information is in the outer world which we are to memorize. This Law
establishes the connection between these two information.
Now, we will
learn how to link two objects. Say, for example, there are two
objects- Door and phone, we can associate these two objects by
making an imagination in which a Phone is hanging on the Door.
With
the help of these Laws and Memory methods you can memorize
Vocabulary, Abbreviations, Definitions, Facts, Rules,
Speeches, Essay, Long answers with subheadings, Numbers, Formulae,
Numerical values, Reactions, Dates, Notes, Quotations, Lecturers etc
in Academics and Names, Faces, Numbers, Lists, Telephone
numbers, Routes, Directions, Time Table, Events, Meetings,
Appointments, Promises, Birthdates, Important Dates, Calendar,
Playing Cards, Headlines, Price, Key points (To do list) etc in
Daily Life.
This Memory Article has been taken from this MEMORY POWER COURSE Book
written by Virender Mehta.
Bhramari Pranayam
This Pranayam involves huming like a bee (bhramar). Hence it is known as
Bhramari Pranayam.
Procedure: Sit erect in Padmaasana and take a deep brat, close both
ears with the index fingers. Hold the breath for sometimes and while exhaling,
hum (Om) in a legato tone just like the humming of a bee. This develops memory
power.
For more visit www.virendermehta.com
Subscribe to:
Posts (Atom)